scorecardresearch
 

'दूरदराज के इलाकों में लगेंगे 2000 मोबाइल टॉवर'

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस बल के जवान दूरदराज के इलाकों में तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं लेकिन उनका अपने परिवार से जरूरत के वक्त सम्पर्क नहीं हो पाता है.

Advertisement
X

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस बल के जवान दूरदराज के इलाकों में तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं लेकिन उनका अपने परिवार से जरूरत के वक्त सम्पर्क नहीं हो पाता है. इसको ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने दूरदराज के इलाकों में उच्च क्षमता के मोबाइल टावर लगाने की योजना बनाई है जिससे जवानों को अपने घर बात करने या किसी जरूरत के वक्त परेशानी न हो. वे देश की सुरक्षा भी करे और अपने घर- परिवार से जुड़े भी रहे.

केंद्रीय गृह मंत्री ने बुधवार को कहा कि सरकार ने दूरदराज के इलाकों में 2000 मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है जिससे कि संचार सुविधाएं अच्छी हो सकें और कई बुनियादी जरूरतें भी पूरी हो सके.

उन्होनें इलाहाबाद के कटहुला, गौसपुर में 21 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से बने भारतीय तिब्बत पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) के कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं 101 बटालियन आर.ए.एफ, शांतिपुरम, फाफामऊ में 10 बिस्तरीय अस्पताल एवं राजपत्रित अधिकारी मैस का भी उद्घाटन किया.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement