scorecardresearch
 

युवाओं को लुभाने के लिए एयरफोर्स ने लॉन्‍च किया 3डी गेम

वायुसेना ने अब युवाओं को आकर्षित करने के लिए छोटी उम्र से ही जंगी जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की है. फिलहाल तो नौनिहाल ये युद्धक विमान मोबाइल फोन पर ही उड़ाकर वायुसेना के रोमांच और जांबाजी की ट्रेनिंग लेंगे, लेकिन वायुसेना को यकीन है कि मोबाइल पर विमान उड़ाते उड़ाते बच्चे जब जवान होंगे तो असली विमान भी उड़ाने लगेंगे. यानी अपने आप उनका रुझान वायुसेना की ओर होगा.

Advertisement
X
एयरफोर्स ने लॉन्‍च किया गेम
एयरफोर्स ने लॉन्‍च किया गेम

वायुसेना ने अब युवाओं को आकर्षित करने के लिए छोटी उम्र से ही जंगी जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग देने की शुरुआत की है. फिलहाल तो नौनिहाल ये युद्धक विमान मोबाइल फोन पर ही उड़ाकर वायुसेना के रोमांच और जांबाजी की ट्रेनिंग लेंगे, लेकिन वायुसेना को यकीन है कि मोबाइल पर विमान उड़ाते उड़ाते बच्चे जब जवान होंगे तो असली विमान भी उड़ाने लगेंगे. यानी अपने आप उनका रुझान वायुसेना की ओर होगा.

Advertisement

वायुसेना का नया मोबाइल वीडियो गेम गार्जियन्स ऑफ स्काई अब मोबाइल फोन पर छायेगा. स्कूली बच्चे अब आराम से अपने मोबाइल पर जंगी जहाज उड़ाएंगे. यानी वायुसेना के जांबाज लड़ाकों को होने वाले रोमांच का अनुभव लेने के लिए अब वायुसेना में भर्ती होने तक इंतजार नहीं करना होगा. वायुसेना के एयरमार्शल एस सुकुमार ने इस मोबाइल गेम 'गार्जियंस ऑफ स्काई' का लॉन्च किया और बच्चे लग गए मोबाइल पर उंगलियां घुमाने में यानी गेम ऑन. सुखोई और एमआई जैसे लड़ाकू विमान की सॉर्टी शुरू हो गई, टेक ऑफ, हमला, टारगेट पर बमबार्डिंग और फिर लैंडिंग.

गूगल पर इस गेम को डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें दस तरह के विमानों से खेल होता है. भारत की वायुसेना के मुकाबले एक काल्पनिक दुश्मन देश है ज़ारूज़िया, जिसके सामरिक ठिकानों पर खेलने वाला पायलट बम बरसाता है या फिर समंदर में फंसे अपने देश के बेड़े को समुद्री डाकुओं से छुड़ाता है. खेल तैयार करने में भी कई चुनौतियां ध्यान में रखी गईं.

Advertisement

गेम को पॉपुलर करने के पीछे वायुसेना का एक मकसद ये भी है कि बचपन से ही बच्चों के मन में वायुसेना के प्रति अनुराग बढ़ाया जाय ताकि रोमांच के साथ उनके मन में सैनिक बनने का जज्बा बढ़े.

इस मौके पर एयर मार्शल एस सुकुमार ने कहा, 'इससे हम चाहते हैं कि आला दर्जे के युवक वायुसेना में अपनी सेवा दें और बचपन से ही उनकी ट्रेनिंग होगी तो सेना के लिए भी और उन युवकों के लिए भी आसानी होगी.'

यानी वायुसेना का मकसद साफ है मनोरंजन के जरिये करियर की ट्रेनिंग हो जाय तो युवा सैनिकों की कमी से जूझ रही वायुसेना में भर्ती होने के लिए युवाओं में जोश बढ़े.

Advertisement
Advertisement