केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि नशाखोरी न केवल सेहत के लिए घातक हैं बल्कि ये राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं. राजनाथ ने कहा, दुनिया के कई देश नशे के गंभीर नतीजों का सामना कर रहे हैं.'
राजनाथ ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं. गृह मंत्री ने कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी में आतंकवादी समूहों और सिंडिकेट के शामिल होने से नार्को-आतंकवाद का खतरा पैदा हो गया है और ये देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा बनता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ सेहत और सामाजिक ताने बाने के लिए घातक साबित हो रहे हैं. इनकी वजह से छोटे अपराधों से लेकर हथियारों की तस्करी और पैसे के अवैध लेन-देन जैसे बड़े अपराध हो रहे हैं.
-इनपुट IANS