कोलकाता के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए WWE स्टंट करना जानलेवा साबित हुआ. घर पर स्टंट करते हुए 14 साल वर्षीय अग्निबेश दत्ता की जान चली गई.
अग्निबेश के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की रात को टीवी पर WWE रेसलिंग देख रहा था. उसके बाद उसने घर पर कुछ स्टंट करने शुरू कर दिए. स्टंट करते हुए बेल्ट उसकी गर्दन में फंस गई और वह हादसे का शिकार हो गया. अग्निबेश को तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी.
जब यह घटना घटी, बच्चा अपने कमरे में अकेला था. बिधान नगर पुलिस ने अग्निबेश की असामान्य मौत की जांच शुरू कर दी है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.