धर्मनिरपेक्षता का कार्ड खेलते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी से पूछा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए क्या उन्होंने बीजेपी के साथ कोई गुपचुप तालमेल किया है.
पार्टी के पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी शकील अहमद ने कहा, ‘115 सांसदों वाली पार्टी क्यों 19 सांसदों वाली पार्टी के प्रस्ताव का समर्थन करना चाहती है? क्या ममता की बीजेपी के साथ कोई गुपचुप सहमति है, इसे बारे में उन्हें पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को बताना चाहिए.’
अहमद ने ममता को यह भी याद दिलाया कि उनकी पार्टी ने 2004 में बीजेपी के साथ गठजोड़ किया था तब उन्हें केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.
उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर 2009 में चुनाव लड़ा तब उनके सीटों की संख्या बढ़कर 19 हो गई क्योंकि उनके खाते में धर्मनिरपेक्ष मत पड़े. ममता को निश्चित तौर पर धर्मनिरपेक्ष मतदाताओं को बताना चाहिए कि क्या उनका वास्तव में कोई समझौता हुआ है.’