आज के दौर में एक ऐसा भी शख्स है, जिसने एक प्रतिज्ञा की वजह से दो साल तक चप्पल नहीं पहनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की बलवंत कुमावत नाम के शख्स की इच्छा और प्रतिज्ञा
शुक्रवार को तब पूरी हो गई, जब करीब 2 साल बाद पीएम मोदी से उसकी मुलाकात हुई.
PM Modi meets Balwant Kumawat,frm Bhilwara (R'than),who 2 yrs ago took a pledge to
nt wear footwear until he meets PM pic.twitter.com/D2Sm9RGYEn
— ANI (@ANI_news) August 21, 2015
मोदी ने बलवंत से अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करने के लिए कहते हुए सलाह दी कि ऐसी कोई प्रतिज्ञा न करें, जिससे शारीरिक नुकसान हो.