दिल्ली के बाद अब मध्यप्रदेश में चलती बस में गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बस का ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के डीएनए टेस्ट के लिए सीएमओ से अनुमति मांगी है.