ब्रिटिश सरकार की ओर से नरेंद्र मोदी के प्रति गर्मजोशी दिखाए जाने के करीब 10 महीने बाद यहां के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के भारत संबंधित समूहों ने गुजरात के मुख्यमंत्री को ब्रिटेन का दौरा करने का न्यौता दिया है.
मोदी को ब्रिटेन आमंत्रित करने के कदम की शुरूआत विपक्षी लेबर पार्टी की इकाई ‘लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’ की ओर से पिछले सप्ताह उस वक्त की गई जब इसके अध्यक्ष एवं सांसद बैरी गार्डिनर ने मोदी को हाउस ऑफ कॉमन में ‘आधुनिक भारत का भविष्य’ विषय पर संबोधन का न्यौता दिया.
ब्रेंट नॉर्थ क्षेत्र से लेबर सांसद गार्डिनर ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि ब्रिटेन में लोग और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यहां नरेंद्र मोदी से मिलने तथा उन्हें सुनने में दिलचस्पी रखता है. वह एक ऐसे नेता हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’ गार्डिनर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह ब्रिटेन के सबसे ज्यादा हित में है कि हम उनसे गुजरात के मुख्यमंत्री तथा संभावित प्रधानमंत्री के तौर पर संपर्क साधें.’
लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख और सांसद स्टीफन पाउंड ने कहा, ‘लेबर पार्टी में अपने कई सहयोगियों की तरह मैं भी मुख्यमंत्री मोदी का ब्रिटेन में स्वागत करने को उत्सुक हूं. मुझे साल 2009 में उनसे आखिरी बार गुजरात में मिलने का मौका मिला था. उनका ब्रिटेन का दौरा लंबे समय से लंबित है.’
विपक्षी पार्टी के साथ इस मामले पर एकजुटता प्रकट करते हुए कंजरवेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया ने भी बीते नौ अगस्त को बीजेपी चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी को ब्रिटेन आने का न्यौता दिया.