scorecardresearch
 

पाक अधिकारियों ने अस्‍पताल में जख्‍मी सनाउल्‍लाह को देखा

पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों की एक टीम ने जम्‍मू की जेल में हमले का शिकार बने प‍ाकिस्‍तानी कैदी से देखकर उसकी खैर-खबर ली है. भारत इस मामले को बेहतर ढंग से निपटने की कोशिश में जुटा है, ताकि इस तरह की घटना फिर से दोहराई न जा सके.

Advertisement
X

पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों की एक टीम ने जम्‍मू की जेल में हमले का शिकार बने प‍ाकिस्‍तानी कैदी से देखकर उसकी खैर-खबर ली है. भारत इस मामले को बेहतर ढंग से निपटने की कोशिश में जुटा है, ताकि इस तरह की घटना फिर से दोहराई न जा सके.

Advertisement

पाक राजनयिकों को मिली थी इजाजत
भारत द्वारा बीती रात राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराए जाने के बाद पाक उच्‍चायोग के अधिकारियों की टीम ने शनिवार तड़के पीजीआई चंडीगढ़ में घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्‍लाह को देखा. जम्मू की जेल में सनाउल्‍लाह अन्य कैदी के साथ हुए झड़प में घायल हो गया था.

डॉक्‍टरों से मिलकर जाना हाल
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों ने चंडीगढ़ के अस्पताल में तड़के साढ़े तीन बजे घायल कैदी सनाउल्‍लाह को देखा. उन्होंने उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकात की.’ भारत ने बीती रात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को घायल कैदी से मिलने की इजाजत दे दी थी. उन्हें तीन अधिकारियों और चालक के लिए यात्रा की अनुमति भी मिल गई थी.

क्‍या है पूरा मामला...
जम्मू जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा सनाउल्‍लाह शुक्रवार को अन्य कैदी के साथ हुई झड़प में घायल हो गया था. पाकिस्तान के सियालकोट निवासी सनाउल्‍लाह को कड़ी सुरक्षा वाली कोट बलावल जेल से तत्काल जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था और डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताए जाने के बाद उसे एयर एंबुलेंस के जरिए चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमआर भेज दिया गया था.

Advertisement

17 साल से जेल में है पाकिस्‍तानी कैदी
जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित कोट बलवाल जेल में यह घटना घटी. सनाउल्‍लाह पिछले 17 साल से जेल में बंद है. सनाउल्‍लाह पाकिस्‍तान के सियालकोट का रहने वाला है. सनाउल्‍लाह पर हत्‍या का केस चल रहा है. उसपर 8 धाराओं के तहत केस दर्ज हैं. इनमें से 2 मामलों में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. पाकिस्‍तानी कैदी पर किन परिस्थितियों में हमला हुआ और इसके पीछे वजह क्‍या रही, यह अभी नहीं मालूम हो सका है.

हमलावर कैदी भारतीय सेना का पूर्व जवान
पाकिस्तानी कैदी पर हमला उसके ही साथी कैदी ने किया. हमलावर कैदी का नाम विनोद कुमार है, जो कि भारतीय सेना का पूर्व जवान है. हमलावर उत्तराखंड का रहने वाला है. वह इस जेल में पिछले 6 साल से बंद है. उसने लेह में अपने साथ ड्यूटी करने वाले की हत्‍या की थी. कोर्ट मार्शल के बाद वह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है.

भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत के एक दिन बाद सनाउल्ला पर हमले की घटना हुई. सरबजीत सिंह पर गत 26 अप्रैल को लाहौर जेल में 6 कैदियों ने बर्बर हमला किया था, जिसका अंत बेहद दुखद रहा.

Advertisement
Advertisement