ऊंचे इलाकों में हिमपात और समतल में बारिश जारी रहने के कारण आज लगातार दूसरे दिन कश्मीर घाटी का देश से जुड़ाव कटा रहा. सोमवार से बीच-बीच में हो रहे हिमपात के कारण यहां हवाई यातायात बाधित है और राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहने के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित है जिससे घाटी का संपर्क पूरे देश से कट गया.
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया, आज किसी भी तरह की हवाई सेवा चालू नहीं है लेकिन उम्मीद है कि दोपहर तक विमान सेवा पुन: शुरू हो जाएगी. लगभग 294 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल से ताजा बर्फबारी और भूस्खलन के कारण यातायात बंद है जो आज भी जारी रहा क्योंकि इस मार्ग पर रुक-रुक कर बर्फ गिर रही है.
कल हुए ताजा हिमपात के कारण अधिकारियों ने बच्चों के वार्षिक इम्तिहान को दो दिनों के लिए टाल दिया है और बुधवार को होने वाली बोर्ड परीक्षा को भी किसी और तिथि पर निर्धारित कर दिया गया है. इसी बीच मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे तक 10.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
- इनपुट भाषा