scorecardresearch
 

अमेठी सिर्फ राहुल की नहीं है, मेरी भी है: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को सुर्ख‍ियों में बने रहना आता है. हाल में उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचकर एक बार फिर सुर्ख‍ियां बटोरी. स्मृति ने हेडलाइंस टुडे को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस मुद्दे समेत सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को सुर्ख‍ियों में बने रहना आता है. हाल में उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचकर एक बार फिर सुर्ख‍ियां बटोरी. स्मृति ने हेडलाइंस टुडे को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस मुद्दे समेत सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए.

Advertisement

अमेठी यात्रा
राजदीप सरदेसाई ने जब स्मृति से पूछा कि क्या यह उनकी सोची-समझी रणनीति थी कि वो ठीक उसी वक्त अमेठी गई, जब राहुल गांधी ने लैंड बिल को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला तो उन्होंने कहा, 'अमेठी सिर्फ उनकी (राहुल गांधी) का संसदीय क्षेत्र नहीं है, वो मेरी भी है. अमेठी किसी एक की जागीर है, कहना गलत होगा.

राहुल की टाइमिंग
ईरानी ने कहा, 'मैं कहूंगी कि उन्हें (राहुल गांधी) पता था कि मैं जमीन के मुद्दे पर (अमेठी में) बोलने जा रही हूं इसलिए उन्होंने (संसद में) बोलने के लिए वही दिन चुना.

सर्वे में मोदी सरकार की खराब रेटिंग
हाल में मोदी सरकार की लोकप्रियता पर हुए सवाल पर ईरानी ने कहा, 'इस तरह के बहुत सर्वे होते हैं. एक सर्वे में बताया गया था कि नरेंद्र मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते, लेकिन वो आज प्रधानमंत्री हैं.'

Advertisement

लैंड बिल
स्मृति ईरानी ने यह मानने से इनकार किया कि लैंड बिल पर वाक् युद्ध में वो हार गई हैं. उन्होंने कहा, 'अमेठी के किसान कह रहे हैं, अगर हमें अपनी जमीन के बाजार भाव से चार गुणा रेट मिले तो हमें क्यों ऐतराज होगा.'

OSD का अपॉइंटमेंट
अपने OSD संजय कचरू के अपॉइंटमेंट के रद्द होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मुझे कैंसिलेशन को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली. अगर यह सच होता कि IB ने कचरू का अपॉइंटमेंट रद्द कर दिया है तो मुझे अब तक रिजेक्शन लेटर क्यों नहीं मिला.

अधिकारियों के साथ बुरे बर्ताव का आरोप
अपने अधिकारियों के साथ खराब बर्ताव के आरोपों को ईरानी ने सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह गलत है. इस तरह की कहांनियां क्यों बनाई जा रही हैं? ब्यरोक्रेट्स के साथ मेरे संबंध बिल्कुल ठीक हैं.'

Advertisement
Advertisement