scorecardresearch
 

चार साल में दोगुनी हो गई CM जयललिता की संपत्ति

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति बीते 4 साल में दोगुनी हो गई है. जयललिता की साल 2011 में कुल संपत्ति 51.40 करोड़ रुपये थी, जबकि अब जयललिता की संपत्ति बढ़कर करीब 117.13 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
जयललिता (फाइल फोटो)
जयललिता (फाइल फोटो)

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की संपत्ति बीते 4 साल में दोगुनी हो गई है. जयललिता की साल 2011 में कुल संपत्ति 51.40 करोड़ रुपये थी, जबकि अब जयललिता की संपत्ति बढ़कर करीब 117.13 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

आरके नगर उपचुनाव में दाखिल नामांकन में जयललिता ने अपनी कुल संपत्ति 117.13 करोड़ रुपये बताई है . 2011 में जयललिता ने जब श्रीरंगम में विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन में कुल संपत्ति 51.40 करोड़ रुपये थी.

जयललिता ने हाल ही में दाखिल किए अपने नामांकन में अपनी मौजूदा चल संपत्ति 45.04 करोड़ और अचल संपत्ति 72.09 करोड़ रुपये बताई है. 26 पेज के नामांकन में जयललिता ने बताया कि उनके अलग-अलग बैंकों में करीब 9.80 करोड़ रुपये जमा हैं.

Advertisement
Advertisement