भारत पर आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा रहा है. 19 से 23 जनवरी के बीच आतंकवादी कभी भी हमले की कोशिश कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के 12 गुटों ने इस हमले की तैयारी की है.
26 जनवरी से पहले बड़ी आतंकी साजिश का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग से खबर मिली है कि 19 से 23 जनवरी के बीच आतंकवादी कभी भी हमले की कोशिश कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के 12 गुटों ने इस हमले की तैयारी की है.
ये भी पता चला है कि हरकत उल जिहाद-ए- इस्लामी यानि हूजी के कुछ सदस्य असम, मेघालय और त्रिपुरा में छुपे हैं. खबर ये भी मिली है कि लश्कर ए तैयबा ने दिल्ली, गुजरात, जयपुर और उत्तर प्रदेश में हमले की जिम्मेदारी ली है.
खबरों के मुताबिक ढाका में जमात ए इस्लामी के दफ्तर पर छापे मारी के दौरान जो दस्तावेज और लैपटॉप मिले थे उससे पता चला है कि ये आतंकवादी संगठन 23 जनवरी को बंगाल, असम और त्रिपुरा में सीरीयल धमाके करने की फिराक में हैं.