किसानों को मुद्दे पर हाल में रैली और पद यात्रा करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर उनके चचेरे भाई और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने हमला बोला है.
भाई ने भाई से पूछा सवाल
वरुण ने शुक्रवार को सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में किसानों की समस्या और मुआवजे के मुद्दे पर अखिलेश यादव की सरकार के खिलाफ धरना दिया और सभी सांसदों से अपना वेतन
किसानों में बांटने की अपील की. वरुण ने मंच से सवालिया लहजे में राहुल गांधी से पूछा कि वो अपनी कितने दिन की तनख्वाह किसानों को देंगे?
किसानों को दिए 1-1 लाख के चेक
इस धरने में सैंकड़ों किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी जुटे. वरुण ने सुल्तानपुर में सदमे से मरने वाले 5 किसानो के परिवारो को एक-एक लाख रुपये के चेक भी सौंपे.