तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में एक बच्चे को उसके अंकल ने जबरदस्ती शराब पिलाई और उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हंसी मजाक में बनाए इस वीडियो ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पुलिस को मजबूर कर दिया है. वीडियो में महज 4 साल के बच्चे को कुछ लोग घेरकर बैठे हैं और उसे जबरदस्ती शराब पिला रहे हैं.
इंटरनेट पर वायरल होते इस वीडियो में साफ दिखाया गया है कि कैसे वो लोग शराब की बोतल से शराब एक कप में उड़ेल रहे हैं और बच्चे को पिला रहे हैं. बच्चे के शराब पीने पर सब मिलकर हंसी ठिठोली कर रहे हैं और बार बार चियर्स भी कर रहे हैं.
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सकते में आ गई. 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और उन पर 'अटेम्प्ट तो मर्डर' का चार्ज भी लगाया गया है.
वीडियो में दिखे 4 और लोगों की पुलिस को तलाश है जिनमें बच्चे का अंकल भी शामिल है. यह वीडियो तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में पिछले महीने बनाया गया था. सीनियर पुलिस ऑफिसर एम गणेसन के अनुसार बच्चा फिलहाल ठीक है और आरोपी से पूछताछ जारी है.
डेढ़ मिनट के इस वीडियो में बच्चे को जबरन शराब पिलाते हुए सभी वयस्क कैमरे के सामने जोर जोर से हंस रहे हैं. पुलिस के अनुसार यह 'अटेम्प्ट तो मर्डर' जैसा ही कृत्य है. एसपी आर पोन्नी भी बताते हैं कि आरोपियों पर सख्त से सख्त धारा लगाई जाएगी.