मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र की शास्त्री नगर कॉलोनी में कक्षा 12 की एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक आरोपी युवती का फेसबुक फ्रेंड है.
पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तरफ से दी गयी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरोपियों में से एक युवक ने पहले लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती का यह सिलसिला काफी लम्बे समय तक जारी रहा. लेकिन लड़की अपने दोस्त के मंसूबों को नहीं भाप पायी. लड़की को दोस्त ने उस वक्त अपनी कार में बैठाया जब वह ट्यूशन पढ़कर लौट रही थी. युवक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता को बदहवास हालत में पी.वी.एस मॉल रोड पर छोड़कर फरार हो गये.
आरोपी युवक प्रभावशाली बताये जा रहे है, जिस कारण पुलिस अभी आरोपियों के नाम का खुलासा तक करने से कतरा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
पीड़िता के पड़ोसी की माने तो पहले पुलिस प्रभावशाली आरोपियों के दबाव में थी और पीड़िता की शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही थी. यहां तक की पीड़िता और उसके परिजनों को लगातर धमकाया भी जा रहा था. लेकिन विरोध के बाद पुलिस के आलधिकारियों ने केस दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए.