scorecardresearch
 

12 साल के नन्हे प्रशंसक ने श्रीसंत से कोर्ट में पूछा, फिक्सिंग क्‍यों की...

'डियर तुषार, कृपया मेरे लिए प्रार्थना करना...' एस. श्रीसंत ने जल्दबाजी में यह छोटा-सा संदेश 12 साल के अपने उस प्रशंसक को लिखा, जो स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी भारतीय तेज गेंदबाज से मिलने की उम्मीद में अदालत में पहुंच गया था.

Advertisement
X
Sreesanth
Sreesanth

'डियर तुषार, कृपया मेरे लिए प्रार्थना करना...' एस. श्रीसंत ने जल्दबाजी में यह छोटा-सा संदेश 12 साल के अपने उस प्रशंसक को लिखा, जो स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी भारतीय तेज गेंदबाज से मिलने की उम्मीद में अदालत में पहुंच गया था.

Advertisement

तुषार दो घंटे से अधिक समय तक चली कार्रवाई के दौरान श्रीसंत के पीछे खड़ा रहा और आखिर में उनसे बात करने और ऑटोग्राफ लेने में सफल रहा. खचाखच भरे अदालत में वह शुरू से ही श्रीसंत का ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता रहा. श्रीसंत ने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल के इस आठवीं क्‍लास के छात्र से जब बात की, तो उनके युवा प्रशंसक का सवाल था, ‘क्या यार, स्पॉट फिक्सिंग क्यों की?.’

इस पर श्रीसंत का जवाब था, ‘यार मैंने नहीं की.’ इसके बाद भी तुषार ने सवाल करने जारी रखे. आखिर में उसने एक पत्रकार से कागज मांगकर उस पर श्रीसंत का ऑटोग्राफ मांगा. इस क्रिकेटर ने पहले कहा कि पुलिस हिरासत में उसे ऑटोग्राफ देने की अनुमति नहीं है. तुषार के आग्रह पर आखिर में श्रीसंत ने कागज का टुकड़ा लिया और उस पर लिखा, ‘डियर तुषार, कृपया मेरे लिए प्रार्थना करना.’ इसके बाद उन्होंने उस पर अपने दस्‍तखत किए.

Advertisement
Advertisement