बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमिटी आज कर्नाटक चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बैठक कर रही है. इसके अलावा पढ़ें वो खबरें जो आज बन सकती हैं सुर्खियां...
बीजेपी चुनाव कमिटी की बैठक
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमिटी आज कर्नाटक चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर बैठक कर रही है, जिसमें बतौर सदस्य नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में पार्टी आधे उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और ये पहला मौका होगा जब नरेंद्र मोदी हाल के दिनों में बीजेपी की केंद्रीय राजनीति में एक अहम बैठक में हिस्सा लेंगे. मोदी पिछले दिनों बीजेपी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव कमिटी के सदस्य बनाए गए हैं. कर्नाटक में 5 मई को मतदान है और 8 मई को मतगणना.
कैश ट्रास्फर स्कीम पर पीएम की बैठक
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज डायरेक्ट कैश ट्रांस्फर स्कीम की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. पिछले दिनों सरकार ने देश के बीस जिलों में ये योजना लागू की है, जिसके तहत सब्सिडी का पैसा सीधे लोगों के खातों में पहुंचाया जा रहा है. पीएम की ये बैठक शाम पांच बजे होनी है.
महामहिम देंगे पद्म भूषण पुरस्कार
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज पद्म भूषण पुरस्कार देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पद्म भूषण पुरस्कारों की घोषणा 25 जनवरी को की गई थी. स्वर्गीय राजेश खन्ना और स्वर्गीय जसपाल भट्टी को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
केजरीवाल का अनशन जारी
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का अनशन जारी है. आज केजरीवाल के अनशन का 14वां दिन है. इस बीच केजरीवाल की हालत बिगड़ती जा रही है. कल उनके माता-पिता भी केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. केजरीवाल के समर्थकों ने आज सर्वधर्म सभा का आयोजन किया है.
चश्मे बद्दूर हो रही है रिलीज
फिल्म चश्मे बद्दूर आज रिलीज हो रही है.फिल्म में सिद्धार्थ और दिव्येंदु और अली जफर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में तपसी पनू नजर आएंगी. डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है.