स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. हैदराबाद में इस खतरनाक बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में भी तीन लोगों के स्वाइन फ्लू टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं.
हैदराबाद के गांधी हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह एम सूर्यप्रकाश (51) की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. वहीं देश की राजधानी में एक मां-बेटे समेत तीन लोगों के स्वाइन फ्लू टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. इसी के साथ इस साल शहर में एच1एन1 इंफ्लुएंजा के 35 मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) चरण सिंह ने बताया कि आईएनए कॉलोनी मैं रहने वाली 33 वर्षीय महिला और उसके पांच वर्षीय बच्चे के स्वाइन फ्लू के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनके टेस्ट एक क्लीनिक में हुए थे. एक अन्य 33 वर्षीय महिला की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
उन्होंने कहा, 'इनके साथ ही इस महीने दिल्ली में स्वाइन फ्लू के अबतक 9 मामले सामने आ चुके हैं.' सिंह ने कहा कि दिल्ली में एक जनवरी से आजत6क स्वाइन फ्लू के 35 मामले सामने आए हैं. इस बीच गाजियाबाद की उस 32 वर्षीय महिला का फिलहाल आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसे स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का संदेह है.
इनपुट भाषा से