जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस ने शुक्रवार को बरामूला जिले में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया. इस सिलसिले में बिहार की एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार पट्टन थाने के अधिकारी मोहम्मद अब्दुल्ला को बारामूला के चेकी जमाल मीर इलाके के रहने वाले नजीर अहमद भट की मानव तस्करी में संलिप्ता की शिकायत लगातार मिल रही थी. उन्होंने पुलिस का विशेष दल गठित कर छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पता चला कि भट बिहार से एक युवती को पट्टन ले आया और शादी के लिए उसे बेच दिया.
बयान में कहा गया है कि बाद में आरोपी भट ने दुल्हन को उसके ससुराल से भगाकर दूसरे स्थान पर ले गया और एक अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर उसके साथ फिर से उसकी शादी करवा दी. बयान यह भी कहा गया है कि दूल्हों से वह भारी रकम वसूलता था.
पुलिस ने युवती और उसके पहले पति को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भट को अभी भी पकड़ा नहीं जा सका है. बयान में कहा गया है कि रणबीर दंड संहिता की धारा 366-बी के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी भट की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
बताया गया है कि राज्य में माफियाओं द्वारा अन्य राज्यों के गरीब परिवार की युवतियों को लाकर बेचने का गोरखधंधा काफी अरसे से चल रहा है.