नवी मुंबई के बिल्डर हत्याकांड में मुंबई का एक पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इमैनुअल अमोलिक पर शिकंजा कसता जा रहा है. कोर्ट ने अमोलिक को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
पुलिस का दावा है कि शूटरों और अमोलिक में लगातार बात चीत होती रही. पुलिस को कॉल डिटेल्स से ये ब्यौरा मिला है. इसके अलावा एक हमलावर ने भी अमोलिक का नाम लिया था.
पुलिस का कहना है कि एसके बिल्डर और अमोलिक में रंजिश चल रही थी जिसकी वजह से हत्या हुई. अमोलिक अस्सी के दशक में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता था और वो राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुका है.
शनिवार सुबह वाशी में बिल्डर सुनील लोहरिया को उनके दफ्तर के बाहर दो बदमाश गोली मार कर फरार हो गए थे. जिसमें एक बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं वारदात की सीसीटीवी फुटेज में भी हत्या की ये सनसनीखेज वारदात कैद हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक बिल्डर सुनील लोहरिया सुबह जैसे ही अपने दफ्तर के बाहर पहुंचे, दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों ने उनपर चाकुओं से भी हमला किया.
गोलियों की आवाज सुन कर बिल्डर के कर्मचारी दफ्तर के बाहर आए और पीछा कर लोगों की मदद से एक हमलावर को पकड़ लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरा हमलावर कोपरखैरणे स्टेशन की तरफ फरार हो गया.