बिहार के रोहतास जिले में डिहरी थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर इलाके में अवैध पटाखा बनाते समय विस्फोट के कारण आग लग गयी और एक किशोरी झुलस गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंबेडकर नगर में गुट्टा मियां के घर में अवैध पटाखा बनाते समय विस्फोट हो जाने से आग लग गयी और घटना में आरोपी की बहन मुन्नी झुलस गयी. विस्फोट के कारण घर को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.
उन्होंने बताया कि घायल को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुट्टा मियां और उसके परिवार के सारे लोग फरार हो गये. पुलिस ने पटाखा बनाने का सारा सामान जब्त कर लिया है.