राकांपा नेता शरद राव के नेतृत्व वाली निगम मजदूर यूनियन से जुड़े बृहन मुंबई नगर निगम के कर्मचारियों ने सोमवार रात से हड़ताल शुरू कर दी. उनकी यह हड़ताल छठें वेतन आयोग की तर्ज पर तनख्वाह बढ़ाने की मांग को लेकर हो रही है.
कचरा बिनने, आग बुझाने, जलापूर्ति की निगरानी करने और अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी इस हड़ताल में भाग ले रहे हैं.
बहरहाल, शिवसेना की बाबा कदम के नेतृत्व वाली निगम कर्मचारी कामगार सेना इसमें भाग नहीं ले रही है.