न्यूज फ्लैश के रूप में पढ़ें 10 जुलाई 2011 की बड़ी खबरें.
09:15 PM: असम में रांगिया के निकट विस्फोट के बाद गुवाहाटी पुरी एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे, 50 लोग घायल.
09:05 PM: रेलवे ट्रैक पर हुआ ब्लास्ट, गुवाहाटी-पुरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 3 डिब्बे पटरी से उतरे.
08:10 PM: जम्मू कश्मीर में पुलमावा जिले के त्राल इलाके में विस्फोट की एक घटना में दो युवकों की मौत.
07:40 PM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली आ रही कालका मेल एक्सप्रेस के फतेहपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर गहरा दुख जताया.
07:20 PM: उत्तर भारत में विभिन्न हिस्सों में हुई जमकर बारिश, 7 लोगों की मौत.
07:10 PM: कालका मेल हादसा: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेल राज्य मंत्री से बात की
06:51 PM: कालका मेल हादसा: श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से हुआ हादसा
06:15 PM: नहर विवाद को लेकर प्रधानमंत्री से जल्द मुलाकात करेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल.
05:25 PM: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने दिया आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई पर जोर.
05:02 PM: कालका मेल हादसा: फतेहपुर के सीएमओ ने कहा, 35 की मौत, 150 घायल.
04:24 PM: कालका मेल हादसा: यात्रियों के रिश्तेदारों को पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन
04:22 PM: कालका मेल हादसा: हादसे के जांच के आदेश दिए गए, रेलवे सुरक्षा कमिश्नकर करेंगे जांच.
04:20 PM: कालका मेल हादसा: दिल्ली-मुगलसराय रुट पर असर, कई ट्रेनों के रास्ते बदले गए.
03:41 PM: कालका मेल हादसा: मनमोहन ने राहत अभियानों के लिये दिये निर्देश.
03:39 PM: कालका मेल हादसा: प्रधानमंत्री ने हादसे पर शोक जताया.
03:39 PM: कालका मेल हादसा: मृतकों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख देगा रेलवे.
03:25 PM:कालका मेल हादसा: कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की खबर.
03:00 PM:रेलवे ने दिए हादसे की जांच के आदेश, अब तक 10 शव निकाले गए.
02:30 PM:ट्रेन हेल्पलाइन नंबर: हावडा: 033-26411416, दिल्ली: 011/23962389/7332, इलाहाबाद: 0532-2407353/8128, फतेहपुर: 05180-222025/26/436, कानपुर: 0512-2323015/16/18, खुर्जा: 05738-253084/85.
01:25 PM:कालका मेल पटरी से उतरी, 12 लोगों के मरने की आशंका.
01:15 PM:कानपुर से 65 किमी दूर पटरी से उतरी कालका मेल, 20 लोग जख्मी.
01:00 PM: यूपी के फतेहपुर में कालका मेल के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई जख्मी.
11:55 AM:दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भारी बारि.
11:15 AM: तेवतिया की पत्नी ने कहा, खतरे में मेरे पति की जान.
10:30 AM: प. बंगाल के जांगीपुर की घटना, 24 बच्चों की मौत कुपोषण से हुई.
10:00 AM: दक्षिण पश्चिमी चीन के गुआंग्सी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में करीब 180 घंटे पहले धंसी खदान से दो मजदूरों को जीवित निकाल लिया गया है.
07:25 AM: जापान के उत्तर-पूर्वी इलाके में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी.