पढिए़ 10 सितंबर, 2012 की देश-दुनिया की किन खबरों पर होगी सबकी नजर.
सोनिया लौट रही हैं दिल्ली
मेडिकल चेकअप के लिए विदेश गईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को दिल्ली लौट रहीं है. सोनिया का सोमवार को पार्टी नेताओं से है मुलाकात का कार्यक्रम है. जिसमें कई राज्यों में पार्टी संगठन के बदलाव पर अहम चर्चा होगी. साथ ही राजेंद्र दर्डा पर भी अंतिम फैशला सोनिया गांधी ही लेंगी.
कोयला घोटाले में अहम रिपोर्ट होगी पेश
कोयला घोटाले में सोमवार को अहम रिपोर्ट पेश होगी. कोल ब्लॉक आवंटन पर बनी अंतर मंत्रिमंडलीय समूह यानि आईएमजी अपनी रिपोर्ट कोयला मंत्रालय को पेश करेगा. कोल ब्लॉक पाने वाली सभी 29 निजी कंपनियों की जांच पूरी कर ली गई है. कोयला मंत्रालय के बाद ये रिपोर्ट 15 सितंबर से पहले पीएमओ को भी भेजी जाएगी. कैग रिपोर्ट में घोटाले के जिक्र के बाद से कोल ब्लाक आवंटन को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर प्रधानमंत्री पर भी सवाल उठाए गए है.
दर्डा पर आज हो सकता है फैसला
कोयला घोटाले में घिरे महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र दर्डा के भविष्य का फैसला सोमवार को हो सकता है. राजेंद्र दर्डा से सोमवार को इस्तीफा मांगा जा सकता है हालांकि इसपर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया दांधी लेंगी. सीबीआई ने कोयला घोटाले में राजेंद्र दर्डा के खिलाफ केस दर्ज किया है.
केंद्र की दो सदस्यीय टीम का खंडवा में दौरा
मध्य प्रदेश के खंडवा में पानी में सत्याग्रह जारी है. केंद्र की दो सदस्यीय टीम सोमवार को खंडवा और हरदा में आंदोलनकारी किसानों से मिलेगी. वहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता राष्ट्रपति से गुहार करेंगे.
यूएस ओपन फाइनल
यूएस ओपन टेनिस ग्रांड स्लैम के फाइनल में सोमवार को एंडी मरे और जोकोविच के बीच भिड़ंत होगी.
ए राजा की ओर से जिरह
2जी मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष अदालत में सोमवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा की तरफ से 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन पक्ष के प्रमुख गवाह से जिरह की जाएगी.
कांग्रेस का ओडिसा बंद
पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई कथित ज्यादतियों के विरोध में पार्टी ने सोमवार को ओडिसा बंद का एलान किया है. पार्टी ने घटना की जांच की मांग की है.