मणिपुर में सेना की एक टुकड़ी पर हुए हमले में 20 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 जवान घायल हो गए. शहीद जवानों में JCO भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस हमले पर अफसोस जताया और कहा- मैं देश के लिए जान देने वाले हर जवान को नमन करता हूं.
Today’s mindless attack in Manipur is very distressing. I bow to each and every soldier who has sacrificed his life for the Nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2015
बताया जा रहा है कि सुबह 8:30 बजे मणिपुर के चंदेल में सेना के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है. जिसमें 20 जवानों की मौत हो गई. फिलहाल घायल जवानों को एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए नगालैंड भेजा गया है. 11 घायल जवानों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने 6 डोगरा रेजिमेंट की टीम को निशाना बनाया .
10 army personnel killed (1 Junior Commissioned Officer, 7 Other Ranks, 1 Signal constable, 1 Army Service Core Driver & 12 injured).
— ANI (@ANI_news) June 4, 2015