28 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री श्रीलंका के दौरे पर गया. राजीव गांधी के बाद नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो श्रीलंका दौरे पर गए. 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन ही पीएम मोदी पड़ोसी देश को 10 बड़े तोहफे दे डाले. शुक्रवार को भारत-श्रीलंका के बीच 4 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए और एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने श्रीलंका पर तोहफों की बौछार कर दी.
भारत की ओर से श्रीलंका को दिए गए 10 बड़े तोहफेः
1. भगवान बुद्ध का भव्य मंदिर बनवाएंगे. जहां बुद्ध के अवशेष मिले वहां बनेगा मंदिर.
2. भारत-श्रीलंका के बीच व्यापार सरल होगा. सामुद्रिक अर्थव्यवस्था पर ज्वॉइंट फोर्स होगी.
3. नई दिल्ली से कोलंबो के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी. एयर इंडिया जल्द शुरू करेगा ये सेवा.
4. ट्रिंकोमली को पेट्रोलियम हब बनाने में भारत श्रीलंका की पूरी मदद करेगा.
5. श्रीलंका में रामायण सर्किट ट्रेन चलेंगी, वहीं भारत में बुद्ध सर्किट ट्रेन चलाई जाएगी.
6. यूथ एजुकेशन को लेकर भारत श्रीलंका की मदद करेगा.
7. भारत श्रीलंका में रवींद्र नाथ टैगोर मेमोरियल बनवाएगा
8. दोनों देशों के बीच पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
9. साल के अंत में भारत-श्रीलंका महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
10. भारत और श्रीलंका के फिशरमैन असोसिएशन आपस में मिलें और मिलकर इस समस्या का ऐसा समाधान निकालें जो दोनों के लिए ही फायदेमंद हो और जिसे दोनों देश की सरकार भी अपना सके.