पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नोएडा में स्टैंड अप इंडिया अभियान का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर कार्यक्रम में पहुंचे.
1. स्टैंड अप इंडिया अभियान के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने चुने गए लोगों को स्टैंड अप इंडिया लोन का स्वीकृति पत्र दिया.
2. स्टैंड अप इंडिया को सफल बनाने और इससे जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए वेबसाइट का भी विमोचन किया.
3. स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत दलित और महिलाओं को व्यापार के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का कर्ज मिलेगा.
4. स्टैंड अप इंडिया के तहत वंचितों और दलितों को आगे लाना स्टैंड अप इंडिया का लक्ष्य है.
5. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि स्टैंड अप इंडिया से लोग जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बन जाएंगे.
6. जगजीवन राम की जयंती पर स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम को लॉन्च किया गया.
7. स्टैंड अप इंडिया योजना के आयोजन में देश के कई दलित सांसद शामिल हुए.
8. स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 2.5 लाख उद्यमी तैयार किए जाएंगे.
9. स्टैंड अप इंडिया के तहत देश के 1.25 लाख बैंक शाखाओं की ओर से एक दलित और एक महिला उद्यमी को प्रोत्साहित किया जाएगा.
10. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में कौशल विकास केंद्र का भी उद्घाटन किया और 5100 लोगों को ई-रिक्शा भी बांटें.
वहीं इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि सरकार का पहला अभियान था कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत हर शख्स को बैंक के जोड़ना और सरकार ने इस पर सफलता हासिल कर ली. उन्होंने कहा कि सरकार का दूसरा उद्देश्य सबके लिए बीमा और पेंशन स्कीम था. और जनधन खातों के जरिये करोड़ों लोग बीमा और पेंशन स्कीम से अब तक जुड़ चुके हैं.