प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ईरान यात्रा पर हैं. सोमवार को पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. यहां दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि चाबहार पोर्ट समझौता दोनों देशों के लिए अहम है. इन समझौतों से नया अध्याय शुरू होगा. दोनों देशों के बीच 12 समझौते हुए हैं.
पीएम मोदी के बयान की 10 खास बातें:
1. ईरान आने पर मुझे खुशी हो रही है.
2. शानदार स्वागत के लिए ईरान का शुक्रिया.
3. दोनों देशों के लिए अहम है चाबहार पोर्ट.
Bilateral agreement to develop Chabahar port is an important milestone: PM Modi in Tehran #ModiInIran pic.twitter.com/NyNliUyklM
— ANI (@ANI_news) May 23, 2016
4. हम एक दूसरे के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
5. हमारी दोस्ती काफी पुरानी है.
6. ईरान के साथ समझौतों से नया अध्याय शुरू होगा.
7. भारत और ईरान दोनों सुख दुख के साथी हैं.
8. मैं कभी नहीं भूल सकता कि जब गुजरात में भूकंप आया था तो ईरान ने मदद की थी.
Can never forget that Iran was 1st country to come forward when earthquake had struck my state of Gujarat: PM Modi pic.twitter.com/ZfZkIYnDZV
— ANI (@ANI_news) May 23, 2016
9. भारत-अफगानिस्तान-ईरान के नए रास्ते खुलेंगे.
10. ईरानी राष्ट्रपति के विजन ने मुझे प्रभावित किया.
PM Narendra Modi & Iranian President Hassan Rouhani deliver joint statement in Tehran #ModiInIran pic.twitter.com/Ju2icJyRkI
— ANI (@ANI_news) May 23, 2016