कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा सरकार में शामिल 10 मंत्री और 50 विधायक उनके साथ हैं.
उन्होंने यह दावा अपने दो समर्थकों पर कार्रवाई किए जाने के कुछ ही घंटे बाद किया. भाजपा की कर्नाटक इकाई ने सहकारिता मंत्री बी.जे. पुट्टास्वामी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है और तुमकुर से लोकसभा सदस्य जी.एस. बासवराज को पार्टी से निलम्बित कर दिया है.
बैंगलोर से लगभग 350 किलोमीटर उत्तर हावेरी कस्बे में येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा को यह एहसास होना चाहिए कि कर्नाटक में जो सरकार चल रही है, वह मेरे समर्थकों की साझेदारी से चल रही है. लगभग 10 मंत्री और 50 विधायक मेरे समर्थक हैं.
गौरतलब है कि 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 118 सदस्य हैं और 75 सदस्यीय विधान परिषद में इस पार्टी के 44 सदस्य हैं.
येदियुरप्पा 30 नवम्बर को भाजपा और विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं. वह यहां रविवार को कर्नाटक जनता पार्टी (कजपा) के अध्यक्ष के रूप में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि शनिवार को उनके दो समर्थकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का अर्थ है जगदीश शेट्टार के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का निकट भविष्य में गिर जाना.
इस बीच कर्नाटक के राज्यपाल एच.आर. भारद्वाज ने पुट्टास्वामी की कैबिनेट से बर्खास्तगी की सिफारिश मंजूर कर ली है. राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
कैबिनेट मंत्री पुट्टास्वामी की बर्खास्तगी और सांसद के निलम्बन की कार्रवाई येदियुरप्पा द्वारा अलग पार्टी के गठन से ठीक एक दिन पहले की गई.
पार्टी के दो सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की घोषणा मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा ने की. ईश्वरप्पा ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली में बैठक करने के बाद यह कार्रवाई की.
भाजपा को उम्मीद है कि दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई से येदियुरप्पा समर्थक अन्य नेता चेत जाएंगे और हावेरी में रविवार को होने वाली बागी नेता की जनसभा में शामिल होने से खुद को रोकेंगे और इस तरह शेट्टार सरकार सुरक्षित रहेगी.
येदियुरप्पा ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए हावेरी में अपनी पूर्व पार्टी को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने के बजाय विधानसभा को भंग करे और जनता का सामना करे.