राजस्थान के हनुमानगढ़ में जबरदस्त हादसा हुआ है. हादसे में 10 स्कूली बच्चों की जान गई है और 25 जख्मी हुए हैं.
स्कूल बस से डंपर की टक्कर की वजह से बच्चों की जान गई. ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. स्कूल बस में कुल 45 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को गोलूवाला और श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कचिया गांव से गोलूवाला जा रही स्कूल बस अमरसिंह पुरा गांव के निकट ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई.