scorecardresearch
 

बैंक खातों से जोड़े गए 10 करोड़ आधार नंबर: UIDAI

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सोमवार को कहा कि अब तक 10 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है। UIDAI ने एक बयान में सोमवार को कहा, 'सरकार के डिजिटल भारत मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार हो गया है. 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है. इससे खाताधारक सरकारी कल्याणकारी सब्सिडी तथा अन्य भुगतान सीधे अपने खाते में प्राप्त कर सकेंगे.'

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सोमवार को कहा कि अब तक 10 करोड़ आधार संख्या को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है। UIDAI ने एक बयान में सोमवार को कहा, 'सरकार के डिजिटल भारत मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार हो गया है. 10 करोड़ आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़ा जा चुका है. इससे खाताधारक सरकारी कल्याणकारी सब्सिडी तथा अन्य भुगतान सीधे अपने खाते में प्राप्त कर सकेंगे.'

Advertisement

बयान के मुताबिक 12 दिसंबर तक 72 करोड़ आधार नंबर जारी की जा चुकी है. आधार कार्ड धारक यदि देश के किसी दूसरे हिस्से में चले जाते हैं, तब भी उनके खाते में भुगतान मिलता रहेगा. बयान के मुताबिक 333 बैंक आधार से जोड़े गए हैं. आधार के तहत रसोई गैस उपभोक्ताओं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कामगारों, जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को और रेमीटेंस, छात्रवृत्ति जैसे भुगतान हासिल किए जा सकेंगे.

आधार नंबर को बैंक खातों से जोड़ने के लिए नागरिकों को आधार या ई-आधार पत्र की प्रति अपने बैंक की शाखाओं में जमा करना होगा. आधार नंबर बैंक खाता से जुड़ी या नहीं यह जानने के लिए नागरिक अपने मोबाइल फोन से *99*# पर डायल कर सकते हैं. प्रत्येक पूछताछ के लिए 1.50 रुपये का शुल्क देय होगा. यह सेवा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा दी जा रही है.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement