scorecardresearch
 

गुड़गांव से 10 करोड़ की नकली दवाईयां बरामद

हरियाणा क्राइम ब्रांच औऱ ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने गुड़गांव की एक फैक्ट्री में छापा मारकर एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. छापे में 10 करोड़ की नकली दवाईयां बरामद हुई हैं.

Advertisement
X

दवाईयों के नाम पर बड़ा गोरखधंधा. असली के नाम से बेची जा रही है नकली घातक दवाईयां. हरियाणा क्राइम ब्रांच औऱ ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने गुड़गांव की एक फैक्ट्री में छापा मारकर एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. छापे में 10 करोड़ की नकली दवाईयां बरामद हुई हैं.

दुकानों में पूरी कीमत चुकाकर आप जब ये दवाएं खरीदेंगे तो उम्मीद भी नहीं करेगे कि फायदा पहुंचाने के बजाए ये दवाईयां आपको नुकसान पहुंचाएगी.इन नकली दवाओं का चौकाने वाला सच यही है.

हरियाणा क्राइम ब्रांच के साथ ड्रग कंट्रोल विभाग ने गुड़गांव की एक दवा फैक्ट्री में छापा मारा तो 10 करोड़ की नकली दवाएं बरामद हुई. गुडगांव के उद्योग विहार इलाके में केम फार्म प्राइवेट लिमिटेड नाम से चल रही ये कंपनी काफी लंबे समय से नकली दवाइयाँ बनाने का धंधा कर रही थी.

क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछ ताछ के लिए कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया है और पता लगा रही है कि ये घातक नकली दवाईयां किन किन इलाकों में पहुंचाई जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement