scorecardresearch
 

बस में आग लगाई, 10 यात्री मरे और 17 झुलसे

महाराष्ट्र सीमा से लगे बालसमुद परिवहन नाके पर राजस्थान की एक निजी यात्री बस के स्टाफ ने इंदौर स्थित एक ट्रैवल एजेंसी की बस को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसमें सवार दस यात्रियों की जलने से मौत हो गई और 17 अन्य झुलस गए. इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल दहलाने वाले एक घटनाक्रम में दो बसों के चालक एवं परिचालक के बीच हुए विवाद में रविवार शाम यहां से लगभग 90 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र सीमा से लगे बालसमुद परिवहन नाके पर राजस्थान की एक निजी यात्री बस के स्टाफ ने इंदौर स्थित एक ट्रैवल एजेंसी की बस को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसमें सवार दस यात्रियों की जलने से मौत हो गई और 17 अन्य झुलस गए. इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक आर एस मीणा ने बताया कि यह घटना शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच की है. दोनों बसों के चालकों एवं परिचालकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और राजस्थान की निजी यात्री बस के चालक ने इंदौर की निजी यात्री बस का पीछा कर उसे ‘ओवरटेक’ कर रोका. इसके बाद राजस्थान की बस के स्टाफ ने किसी ज्वलनशील पदार्थ को बस में डालकर उसमें आग लगा दी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बस में लगी आग में झुलसने से इंदौर स्थित ट्रैवल एजेंसी की बस के दस यात्रियों की मौत हो गई और सत्रह अन्य झुलस गए, जिनमें से पांच गंभीर यात्रियों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. अन्य का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

इसके बाद नाराज लोगों ने राजस्थान की बस को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन इससे पहले उसके सभी यात्री बस से नीचे उतार लिए गए थे. घटना के बाद से राजस्थान की बस का चालक एवं परिचालक गायब है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. दूसरी ओर, कलेक्टर रेणु तिवारी ने इस घटना की ‘दण्डाधिकारी जांच’ के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
Advertisement