ऑस्ट्रेलिया की एक खनन कंपनी द्वारा भाड़े पर लिया गया एक हेलीकॉप्टर पूर्वी इंडोनेशिया में एक पहाड़ से टकरा गया जिससे उसमें सवार यात्रियों और पायलट सहित सभी दस लोगों की मौत हो गई.
हवाई अड्डा प्रवक्ता लकी पोंडाग ने बताया कि ‘बेल 412’ हेलीकॉप्टर का बुधवार को दोहपर बाद संपर्क टूट गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दो दक्षिण अफ्रीका के दो और इंडोनेशिया के छह नागरिक सवार थे. इस हेलीकॉप्टर ने सुलावेसी द्वीप स्थित मनाडो शहर से उड़ान भरी थी और यह हैलमाहेरा द्वीप स्थित न्यूक्रेस्ट कंपनी की गोसोवोंग खदान जा रहा था.
राहत अभियान के प्रमुख लुदियांतो ने बताया कि राहत एवं बचाव दल ने रात करीब दो बजे हेलीकॉप्टर का मलबा ढूंढ़ निकाला. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर केवल एक व्यक्ति जीवित मिला जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह व्यक्ति इंडोनेशियाई नागरिक था.
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस हेलीकॉप्टर को न्यूक्रेस्ट माइनिंग लिमिटेड एवं पीटी एनेका टांबांग के संयुक्त उपक्रम पीटी नुसा हैलमाहेरा मिनरल्स ने भाड़े पर ले रखा था.