दिल्ली-जयपुर राज मार्ग पर गुड़गांव के समीप सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, ‘यह दुर्घटना गुड़गांव के समीप दो ट्रकों के आपस में भिड़ जाने के कारण हुई’
एक तेज रफ्तार ट्रक, गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक से जा टकराया. खड़े हुए ट्रक पर सरिया लदा हुआ था. साथ ही ट्रक के आधे हिस्से में 14 मजदूर सोए हुए थे.
मजदूरों को जयपुर से लाया जा रहा था. टक्कर लगने की वजह से सरिया सोते हुए मजदूरों पर जा गिरा. इनमें से 8 की मौत हो गई.
जबकि दूसरे ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर की मौत केबिन में फंस जाने की वजह से हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने की वजह से ये हादसा हुआ.