शुरुआत से लेकर अब तक आम आदमी पार्टी ने जनता से चंदा जुटाने के लिए कई तरीके अपनाएं हैं. दिल्ली में चुनाव से पहले डिनर पार्टी हो या मोबाइल एप्लीकेशन से चंदा जमा कराना. जितनी मजबूती से 'आप' खुलेआम चंदा देने की अपील करती है, उतना ही फंड की जानकारी देने में पारदर्शिता दिखाने का दावा भी. फिलहाल चंदे को लेकर आम आदमी पार्टी एक बार फिर सवालों के में है. हालांकि चंदे पर उठ रहे सवालों पर पार्टी के नेताओं ने बात करने से साफ इंकार कर दिया है.
आइए आपको आम आदमी पार्टी के फंड से जुड़ी 10 बड़ी बातें बताते हैं-
1. आम आदमी पार्टी की वेबसाइट चंदे देने वालों की जानकारी गायब. वेबसाइट पर पिछले 3 महीने के चंदा देने वालों का हिसाब नहीं.
2. वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी को अब तक 68 करोड़ 70 लाख 18 हजार 181 रुपए का चंदा मिल चुका है.
3. चंदे का ये आंकड़ा 12 दिसंबर 2013 से 6 जुलाई 2016 तक का है. अब तक कुल 1 लाख 85 हजार लोगों ने आम आदमी पार्टी को चंदा दिया है.
4. वेबसाइट के एक पेज में चंदा देने वालों के नाम, अकाउंट की जानकारी दी जाती है, लेकिन वेबसाइट के इस हिस्से में 'Under Construction' लिखा आ रहा है.
5. अब तक आम आदमी पार्टी को भारत देश में सबसे ज्यादा चंदा दिल्ली से 30.9% मिला है, जबकि दूसरे नंबर पर मुंबई से 25% चंदा इकट्ठा हुआ है.
6. विदेश से आम आदमी पार्टी को चंदा भेजने वालों में यूनाइटेड स्टेट 8.2% के साथ सबसे आगे है.
7. देश की बात करें तो दिल्ली और मुंबई के अलावा 13 राज्य हैं जहां से पार्टी को चंदा मिलता है.
8. आम आदमी पार्टी को चंदा देने की लिस्ट में 13 बड़े देश भी शामिल हैं. इनमें यूनाइटेड स्टेट, कनाडा, अरब, होन्ग कोंग, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, क़तर, सऊदी अरेबिया, जर्मनी, कुवैत, ओमान, इंडोनेशिया जैसे देश हैं.
9. चंदा देने वालों में 122 देश, भारत के 39 राज्य के 647 जिले शामिल हैं.
10. आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा और गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए चंदा जुटाने की कोशिश कर रही है.