scorecardresearch
 

PM मोदी के 'मन की बात' की 11वीं कड़ी की 11 खास बातें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों तक अपनी बातें पहुंचाईं. इस अनोखे रेडियो प्रोग्राम में उनके संबोधन की 11 खास बातें आगे दी जा रही हैं....

Advertisement
X
PM मोदी ने फिर की 'मन की बात'
PM मोदी ने फिर की 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों तक अपनी बातें पहुंचाईं. इस अनोखे रेडियो प्रोग्राम में उनके संबोधन की 11 खास बातें आगे दी जा रही हैं....

Advertisement

1. गुजरात की घटना से बेहद दुखी हूं.

2. शांति, भाईचारा ही विकास का रास्ता है.

3. इस्लाम को दुनिया के सामने सही रूप में पहुंचाना चाहिए.

4. जनधन योजना से जुड़ चुके गरीब बैंकों से नाता न तोड़ें.

5. भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार का मन खुला है. 'जय जवान, जय किसान' केवल नारा नहीं, हमारे लिए मंत्र है.

6. किसानों के हित के लिए भूमि बिल के 13 बिंदु आज से लागू.

7. स्वच्छता को त्योहारों से जोड़कर देखा जाए.

8. मध्यम-निचले वर्ग की नौकरी में इंटरव्यू नहीं होगा.

9. डेंगू खतरनाक है, पर कुछ सावधानी बरतकर इससे बचाव मुमकिन.

10. प्रसव के दौरान शिशु-माता मृत्यु दर में कमी आई है.

11. रेस अक्रॉस अमेरिका जीतने वाले भारतीय भाइयों को बधाई. आदिवासियों के विकास के लिए काम करते हैं दोनों भाई.

Advertisement
Advertisement