scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की पटना में हुंकार रैली की 10 खास बातें

बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुंकार रैली में लाखों लोगों को संबोधित किया. पढि़ए नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली की दस अहम बातें:

Advertisement
X

बीजेपी के 'पीएम इन वेटिंग' नरेंद्र मोदी ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुंकार रैली में लाखों लोगों को संबोधित किया. पढि़ए नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली की दस अहम बातें:

Advertisement

1. रैली में आई जनता को बिहार की स्थानीय भाषाओं भोजपुरी, मगही और मैथिली में कुछ देर के लिए संबोधित किया. फिर गरीबी की बात पर कहा कि यहां इतने रेल मंत्री रहे. मगर मैं तो रेल के डिब्बे में चाय बेचकर यहां तक आया हूं. मुझे ज्यादा पता है कि गरीबी क्या होती है.
2. रैली में एक बार भी जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिया. पूरे भाषण के दौरान उन्हें मेरे मित्र कहकर संबोधित किया. कहा कि जिसने जेपी को छोड़ दिया. वो बीजेपी को तो छोड़ ही देगा.
3. धार्मिक प्रतीकों और कथाओं का इस्तेमाल किया. लंका में जाने से पहले जामवंत और हनुमान की बातचीत याद दिलाई. का चुपि साधि रहे बलवाना चौपाई का इस्तेमाल कर जनता का आह्वान किया.
4. सीता की जमीन की बात की. बुद्ध. महावीर, नालंदा, सम्राट अशोक और चाणक्य का जिक्र किया.
5. नीतीश कुमार के दो किस्से सुनाकर उन्हें हिप्पोक्रेट और संस्कारविहीन करार दिया. जनता को बताया कि जब 2007 में नीतीश गुजरात आए थे तो हमने खातिर की, मगर उन्होंने तो भोज रद्द कर मेहमाननवाजी की भारतीय परंपरा का भी ध्यान नहीं रखा. पीएम की मुख्यमंत्रियों के संग बैठक का जिक्र किया. जहां मोदी के साथ मेज शेयर कर रहे नीतीश परेशान थे कि कहीं कोई उनकी फोटो न खींच ले. इस वाकये के बाद मोदी ने उन्हें हिप्पोक्रेट करार दिया.
6. कांग्रेस के राहुल गांधी का नाम लिए बगैर मोदी ने फिर शहजादे का जिक्र किया और कहा कि अगर कांग्रेसियों को इस शब्द से इतना ऐतराज है तो वंशवाद को खत्म कर दे, मैं ये बोलना बंद कर दूंगा.
7. पहली बार खुले तौर पर मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार अपना हज कोटा पूरा नहीं कर पाता, क्योंकि यहां के मुसलमान गरीब हैं, जबकि गुजरात के मुसलमान समृद्ध हैं और सबसे ज्यादा विकास वहां मुसलमान बहुत जिलों में दिखता है.
8. अपना महजब इंडिया फर्स्ट बताते हुए कहा कि देश के गरीब हिंदू और मुसलमान मिलकर गरीबी से लड़ेंगे, आपस में नहीं.
9. कृष्ण का सहारा लेकर यूपी बिहार के यादवों से कहा कि मैं द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेकर आया हूं. आपका पूरा ख्याल रखूंगा.
10. नीतीश कुमार के कांग्रेस के बहकावे में आकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने की बात की खिल्ली उड़ाई.उन्हें विश्वासघाती करार दिया.

Advertisement
Advertisement