मध्य प्रदेश में धार के भालाबरी गांव के निकट बुधवार तड़के एक मिनी ट्रक के एक अन्य ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गयी तथा 60 अन्य घायल हो गये. सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे.
पुलिस ने बताया कि लगभग 70 लोगों को लेकर मिनी ट्रक झाबुआ जिले के झीरी गांव से धारवाड़ जिले में स्थित शिवबाबा मंदिर जा रहा था. यह हादसा देर रात करीब एक बजे हुआ.
पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया है.
अन्य घायलों का इलाज धार के अस्पतालों में किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है.