आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में ट्रेन हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. हादसा शनिवार शाम सवा सात बजे के करीब गोटलाम स्टेशन के पास हुआ.
अलपुझा-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची और भागने लगे. इसी दौरान दूसरी ट्रैक पर आती रायगढ़-विजयवाड़ा पैसेंजर की चपेट में आ जाने से हादसा हो गया.
घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, पास की लाइन पर दूसरी ट्रेन की चपेट में आ जाने से यात्रियों की मौत हुई. मारे गए यात्रियों में 2 महिलाएं शामिल हैं. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.