scorecardresearch
 

सितंबर 2010 तक 10 लाख 74 हजार परिवार आये मनरेगा के दायरे में

सरकार ने आज बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत इस वर्ष सितंबर तक 10,74,784 परिवार 100 दिनों के रोजगार योजना के दायरे में आये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

सरकार ने आज बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत इस वर्ष सितंबर तक 10,74,784 परिवार 100 दिनों के रोजगार योजना के दायरे में आये हैं.

लोकसभा में सी आर पाटिल, रघुवंश प्रसाद सिंह, उमाशंकर सिंह, जयंत चौधरी, महेन्द्र सिंह पी चौहान, अमरनाथ प्रधान, यशवंत एन एस लागुरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा, ‘साल 2007.08 के दौरान महात्मा गांधी नरेगा के तहत 36,01,926 परिवार आए जबकि साल 2008.09 के दौरान 65,21,268 परिवार तथा 2009.10 के दौरान 70,83,663 परिवार आए.’ उन्होंने कहा कि इस वर्ष सितंबर माह तक 10,74,784 परिवार 100 दिनों के रोजगार योजना के दायरे में आये हैं.

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सितंबर माह तक 15,133.48 करोड़ रूपये खर्च किये गए. केंद्र की ओर से इस अवधि में 22,996.15 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं. इसी प्रकार वित्त वर्ष 2009.10 के दौरान इस योजना के तहत 37,905.22 करोड़ रूपये खर्च किये गए. केंद्र ने इस अवधि में 33,506.61 करोड़ रूपये आवंटित किये.

Advertisement
Advertisement