अब तक की सबसे बड़ी इस आग के शिकार हुए लोगों के लिए मुआवज़े का ऐलान कर दिया गया है. पीड़ितों को केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ओर से मुआवज़ा दिया जाएगा. पेट्रोलियम मंत्रालय ने मरने वालों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख, कम घायलों को 2 लाख और हल्के-फ़ुल्के जख़्म वालों को 1 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है.
राज्य सरकार ने भी दिया मुआवजा
उधर, राजस्थान सरकार ने मरने वालों के परिवार को 2 लाख, गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख और मामूली तौर पर चोटिल हुए लोगों को 50 हज़ार रुपए देने का वादा किया है.
राज्य सरकार उठाएगी इलाज का खर्चा
मुख्यमंत्री गहलोत के मुताबिक निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वे हादसे में घायल मरीजों इलाज अच्छी तरह करें. इलाज के खर्चे का भार राज्य सरकार उठाएगी.