राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण मोदी सरकार के अगले 60 महीने के एजेंडे का लेखा-जोखा था.
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में साफ कर दिया कि केंद्र सरकार 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की नीति पर चलेगी. 'सबका साथ सबका विकास' इस सरकार का एजेंडा होगा. गरीबी हटाना, महंगाई रोकना, महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, हर किसी को पक्का घर और 24 घंटे बिजली केंद्र सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर रहेगा.
राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
1. महंगाई रोकना सरकार की प्राथमिकता
2. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू होगी
3. हर राज्य में आईआईटी और आईआईएम खुलेंगे
4. कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की योजना
5. महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान
6. सार्वजनिक स्थानों पर पांच साल में वाई फाई
7. हाई स्पीड ट्रेन की योजना
8. 2022 तक हर किसी को पक्का घर, पानी और 24 घंटे बिजली
9. अविरल स्वच्छ गंगा पर जोर
10. आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति.