प्रतियोगिता कितनी भी हो, मैगजीन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है और सरकार भी इस कामयाबी से खासी प्रभावित है. इसीलिए तो इंडियन मैजगीन कांग्रेस में सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने 1867 के पीआरबी एक्ट को उदार बनाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ ने इस कामयाबी को बनाए रखने के लिए दस मंत्र दिए.
सरकार ने मदद का भरोसा दिलाया
इंटरनेट का जाल और आर्थिक मंदी का दबाव. फिर भी पाठक का झुकाव मैगजीन की तरफ और बढ़ा. दिल्ली में हुए इंडियन मैगजीन कांग्रेस के सम्मेलन में सरकार भी इस कामयाबी की साझीदार बनी. संपादकों और मैगजीन प्रकाशकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने भी मदद का पूरा भरोसा दिलाया. इस मौके पर सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि नीतियों को उदार बनाने के लिए 1867 के प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक एक्ट में जल्द ही संशोधन के उपाय किए जाएंगे.
डिजिटल स्ट्रैटेजी पर भी चर्चा हुई
दो दिन की इस कांफ्रेस में मैगजीन्स के लिए डिजिटल स्ट्रैटेजी पर भी चर्चा हुई. इंडिया टुडे ग्रुप ऑन लाइन की सीओओ कली पुरी ने भी इसमें शिरकत की. फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पिरियोडिकल प्रेस के चेयरमैन और इंडिया टुडे मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने प्रतियोगिता के दौर में मैगजीन को सफलता के गुर भी सुझाए. उन्होंने जोर दिया कि पाठक खबर और उसके पीछे की हरकत पढ़ना चाहता है. इसलिए जरूरी है कि पत्रकारिता की ये बुनियाद दुरुस्त रहे.