scorecardresearch
 

10 नए तथ्यों से जानिए किधर जा रही है शीना मर्डर केस की जांच

परत-दर-परत रिश्तों की पहेलियों में उलझी हाई प्रोफाईल शीना बोरा मर्डर केस की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच रिश्तों के मकड़जाल के साथ-साथ पैसे के लेन-देन के एंगल पर भी कर रही है. रायगढ़ में जहां शीना की लाश दफनाए जाने का अंदेशा है पुलिस वहां भी हर सबूत जुटा रही है. वहीं शीना की मां इंद्राणी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के जरिये भी मामले की हर कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
शीना मर्डर केस में नए खुलासे
शीना मर्डर केस में नए खुलासे

परत-दर-परत रिश्तों की पहेलियों में उलझी हाई प्रोफाईल शीना बोरा मर्डर केस की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच रिश्तों के मकड़जाल के साथ-साथ पैसे के लेन-देन के एंगल पर भी कर रही है. रायगढ़ में जहां शीना की लाश दफनाए जाने का अंदेशा है पुलिस वहां भी हर सबूत जुटा रही है. वहीं शीना की मां इंद्राणी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ के जरिये भी मामले की हर कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है. क्या नए खुलासे हुए हैं इस मामले में..किस तरफ जा रही है जांच की दिशा.. डालते हैं इसपर एक नजर...

1. शीना के क़त्ल को लेकर 6 किरदार बेहद अहम हैं..
शीना की मां इंद्राणी, शीना के सौतेले पिता और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, इंद्राणी का ड्राइवर श्याम राय, इंद्राणी के मौजूदा पति पीटर मुखर्जी, पीटर मुखर्जी का बेटा राहुल और शीना का सगा भाई मिखाइल. यही वे 6 लोग हैं, जो शीना की ज़िंदगी से लेकर मौत तक के तमाम राज़ से वाकिफ़ हैं. पुलिस अपनी जांच को इन्हीं पर फोकस किए हुए हैं.

2. इन 6 किरदारों में से मुंबई पुलिस तीन को गिरफ्तार कर चुकी है. 24 अप्रैल को उस कार में मौजूद इंद्राणी...ड्राइवर श्याम राय...और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना से पुलिस ने पहले अलग-अलग पूछताछ की...अब इन तीनों को एक साथ बैठकर पूछताछ की जा रही है. ताकि हर बयान पर परखा जा सके....बयानों का मिलान हो सके....कातिल पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके....इस पूछताछ के जरिए पुलिस कत्ल का मकसद तलाशने की कोशिश करेगी.

3. पुलिस के पास इंद्राणी को कठघरे में खड़ा करने का सबसे पुख्ता सबूत है ड्राइवर श्याम राय का बयान. श्याम राय ने पूछताछ में पूरा वाकया यूं बयां किया है, 'मैं गाड़ी ड्राइव कर रहा था. नेशनल कॉलेज के पास मैंने गाड़ी रोकी थी. शीना वहां आई लेकिन संजय खन्ना को पीछे बैठा देखकर उसने गाड़ी में आने से इंकार कर दिया. इंद्राणी ने शीना को जबरन गाड़ी में खींचा. पानी की बोतल से उसे कुछ पिलाया जिसे पीकर वो बेहोश गई. मैं शीना की हत्या में शामिल नहीं था लेकिन मैंने लाश ठिकाने लगाने में साथ दिया.'

4. इस मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. शीना का पहले भी गर्भपात कराया गया था. जिस अस्पताल में शीना का एबॉर्शन कराया गया उस अस्पताल के कागजात पुलिस के पास है. इसके साथ ही खबर ये भी आ रही है कि इंद्राणी ने कई जायदाद शीना के नाम पर ख़रीदी थी जो अब शीना वापस इंद्राणी के नाम पर करने से मना कर रही थी.

5. पुलिस इस सवाल का हल भी तलाश रही है कि कत्ल के एक दिन पहले इंद्राणी और संजीव खन्ना ने कोलकाता से मुंबई तक की हवाई यात्रा क्यों की.

6. पुलिस जानना चाहती है कि तलाक के बाद इंद्राणी ने अपने पूर्व पति से मुलाकात क्यों की. इंद्राणी मुखर्जी ने कत्ल के एक दिन पहले संजीव खन्ना के लिए मुंबई में होटल का इंतजाम क्यों किया.

7. पुलिस ने उस शख्स का भी पता लगा लिया है जिसने इंद्राणी के नाम पर उसके दफ्तर इस्तीफा भेजा था. पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने ये कबूल भी लिया है कि इस्तीफा उसने इंद्राणी के कहने पर भेजा था.

8. खबर ये भी है कि राहुल-शीना के संबंधों को लेकर इंद्राणी और पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी शबनम सिंह के बीच झगड़ा भी हुआ था. पुलिस शबनम से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. इस बीच कोर्ट ने इंद्राणी को उनके वकील से मिलने की इजाजत दे दी.

9. क्या पीटर मुखर्जी को पता थी रिश्तों की सच्चाई?
स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति हैं. इस केस में अब तक पीटर मुखर्जी ही वो कड़ी हैं जो शीना और इंद्राणी मुखर्जी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. शीना और इंद्राणी के रिश्तों से अंजान होने का दावा करने वाले पीटर ने अब कबूल किया है कि 2011 में शीना ने बताया था कि वो इंद्राणी की बेटी है लेकिन मैंने यकीन नहीं किया. इंद्राणी ने इस बात से इंकार कर दिया था जिससे मैंने भी इस विश्वास नहीं किया.

10. ये पूरा मामला पुलिस के लिए रिश्तों का मकड़जाल साबित हो रहा है. एक 24 साल की लड़की का कत्ल हुआ. एक मां पर बेटी के कातिल होने के आरोप लगे. साजिशकर्ता सौतेला पिता निकला. सगे भाई से पूछताछ जारी है. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण खुद मुंबई पुलिस के कमिश्नर राकेश मारिया पूछताछ के वक्त मुंबई के खार थाने में मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement