बाबा रामदेव और प्रशंसकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान हिंसा करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने रामलीला मैदान में हिंसा करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.’ इससे पहले कल कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने, लोकसेवकों को अपना काम करने से रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया था.
उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार किये गये लोग पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर, फूलों के गमले और ठोस वस्तुयें फेंक रहे थे .’