कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बहरीन में अप्रवासी भारतीयों के बीच अपनी बात रखी. इस दौरान राहुल ने केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला. जानिए क्या रहीं उनके भाषण की 10 खास बातें-
1- मैं आपको यह बताने आया हूं कि भारत इस समय संकट में है और आप देश की मदद कर सकते हैं.
2- मैं ऐसे भारत की कल्पना भी नहीं कर सकता, जहां देश का हर नागरिक खुद को देश का हिस्सा न समझे.
3- भारत में रोजगार सृजन पिछले आठ सालों के निम्नतम स्तर पर है.
4- देश में बैंक क्रेडिट ग्रोथ पिछले 63 सालों के निम्नतम स्तर पर है.
5- नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है.
6- सड़कों पर लोग गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. विभाजनकारी ताकतें तय कर रही हैं कि लोगों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. चारों ओर नफरत फैलाई जा रही है.
7- दलितों को पीटा जा रहा है, पत्रकारों को धमकाया जा रहा है और जजों की रहस्यमयी हालतों में मौत हो रही है.
8- कोई किसी को धमका रहा है तो सरकार इस पर चुप्पी साध लेती है, सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए.
9- देश में फिर से भाईचारा और अहिंसा फैलाने के लिए हमें आपकी मदद की जरूरत है.
10- आपकी योग्यता, सहिष्णुता, देशभक्ति की आज देश को जरूरत है. आप जिन भी देशों में रहे आपने उन्हें बनाने में रोल निभाया है.