प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव तक सैकड़ों रैलियां कर चुके हैं. बिहार में उनकी रैलियां जारी हैं. उनकी हर रैली में कुछ सवाल कॉमन होते हैं, जो वह भाषण के बीच में जनता से संवाद स्थापित करने के लिए हमेशा पूछते हैं. वो 10 आधारभूत सवालः
1. उन्होंने गांव-गांव बिजली पहुंचाने का वादा किया था- बिजली आई...?
2. हर गांव में पक्की सड़क का वादा किया था, सड़क बनी...?
3. बोलो, झूठ बोलने वाली सरकार को सबक सिखाओगे...?
4. विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए कि नहीं लड़ना चाहिए?
5. नौजवानों को नौकरियों के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए कि नहीं?
6. गरीब को दवाई मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए?
7. बीमार को डॉक्टर मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए?
8. ऐसी सरकार को हटाना चाहिए कि नहीं हटाना चाहिए?
9. बोलो, चुनाव अब सही दिशा में आया कि नहीं आया...?
10. बोलो, विकास चाहिए कि नहीं चाहिए, वोट दोगे कि नहीं दोगे...?
...और एक अपील
जो लोग ऊपर चढ़े हुए हैं, नीचे उतर आएं. बल्लियों पर न चढ़ें. चुनाव आते-जाते रहते हैं, जिंदगी एक बार ही मिलती है...मेरी विनती है कि नीचे उतर आएं.