scorecardresearch
 

तेलंगाना विधानसभा से TDP के 10 विधायक निलंबित

तेलंगाना में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने के कारण विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के 10 विधायकों को सोमवार को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.

Advertisement
X
Hyderabad House
Hyderabad House

तेलंगाना में विधानसभा की कार्यवाही बाधित करने के कारण विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के 10 विधायकों को सोमवार को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. राज्य के संसदीय कार्य मंत्री टी. हरीश राव ने इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एस. मधुसूदन चारी ने टीडीपी विधायकों को निलंबित करने की घोषणा की.

Advertisement

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई राव ने सात मार्च को सदन के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के संबोधन के दौरान राष्ट्रगान का अपमान किए जाने के मामले में विधायकों से माफी मांगने के लिए कहा. वहीं, तेदेपा के सदस्य राज्यपाल के संबोधन के दौरान विपक्षी सदस्यों पर कथित हमले के लिए सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास पहुंच गए.

इसी हंगामे के बीच राव ने टीडीपी विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया गया. टीडीपी विधायकों ने बाद में अपने निलंबन के विरोध में विधानसभा के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement